श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

शाहरुख खान बने बेस्ट एक्टर, विलेन बन छाए बॉबी देओल

Shahrukh Khan |Bobby Deol| dada sahab awards| shreshth bharat

दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में से एक है। बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे उस दिन का बेसब्र होकर इंतजार करते हैं, जब उन्हें सालभर की कड़ी मेहनत का फल इस अवॉर्ड के रूप में मिलता है। मुंबई में 20 फरवरी को आयोजित हुए दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर और बॉबी देओल तक ने बाजी मारी है।

मुंबई के ताज लैंड्स एंड में हुए दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड में कई सितारों को निमंत्रण भेजा गया लेकिन कुछ ही सितारे ऐसे थे, जिनको इस अवॉर्ड को थामने का सौभाग्य मिल पाया।

किन स्टार्स ने मारी बाजी

इस साल जवान फिल्म में लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और नयनतारा को फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाज़ा गया।

फिल्म एनिमल के लिए बॉबी देओल को बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल के लिए इवॉर्ड दिया गया।

एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया।

वहीं बेस्ट एक्टर in Critics की बात की जाए तो विक्की कौशल को सैम बहादुर के लिए ये अवॉर्ड दिया गया।

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल के लिए वरुण जैन को ‘तेरे वास्ते’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ गाने के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल के लिए शिल्पा राव को’बेशर्म रंग’और ‘पठान’के टाइटल ट्रैके लिए अवॉर्ड दिया गया।

क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज इन ए वेब सीरीज के लिए करिश्मा तन्ना को ‘स्कूप’ के लिए अवॉर्ड दिया गया।

वहीं अभिनेत्री मौसमी चटर्जी को आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्री के लिए  दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा गया।

आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए के. जे. येसुदास को चुना गया।

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर बने अनिरुद्ध रविचंदर।

वहीं टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर-‘गुम है किसी के प्यार में’ बनी।

बेस्ट एक्टर इन ए टेलीवीजिन सीरीज के लिए नील भट्ट को चुना गया और बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीवीजिन सीरीज रूपाली गांगुली बनी।

दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2024 के विनर की लिस्ट सामने आने के बाद इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर इन स्टार्स के फैंस बधाई देते हुए नजर आए।

वहीं अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने सभी को थैंक्यू बोला और कहा कि इसके मिलने का मुझे अहसास ही नहीं था। कई साल से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मुझे नहीं मिला। मैं थोड़ा लालची हूं और इस अवॉर्ड को पाकर बहुत खुश हुं।

गौरतलब है कि साल 20023 शाहरुख खान के लिए बेहद सानदार रहा, किंग खान की पिल्म पठान ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, वहीं इस फिल्म में कमाई के कई रिकॉर्डस भी तोड़े, लेकिन इसी साल यानी की 2023 में शाहरुख की दूसरी फिल्म जवान रिलीज हुई, जिसने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। जवान ने भारत में 604 करोड़ से ज्यादा की कमाईऊ की थी। इसी के साथ फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 900 करोड़ के पार रहा था।

आपको बता दें कि दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरिमनी में शाहरुख खान, बॉबी देओल, नयनतारा, करीना कपूर, सुनील ग्रोवर, आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, शाहिद कपूर, विक्रांत मैसी एटली, रानी मुख्रजी समेत कई कलाकारों ने शिरकत की।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

accident in mussoorie | car accident in mussoorie |
मसूरी में अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, युवती सहित तीन लोग घायल
asaduddin owaisi | kali sena chief swami anand swaroop | cm pushkar singh dhami |
ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर साधु-संत नाराज, उन्हीं की भाषा में दिया जवाब
guru nanak jayanti | cm pushkar singh dhami |
धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती, मशहूर इतिहासकार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
kedarnath byelection 2024 | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस ने दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले को दिया तूल तो तीर्थ पुरोहितों ने दिया जवाब
land mafia eye on dilaram state | mussoorie dilaram state |
भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा
kartika purnima ganga snan | ganga snan | har ki pauri |
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए आज के दिन का महत्व