Randeep Hooda: आज हम आपको एक ऐसे एक्टर की स्ट्रगल स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिसने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह एक्टर आज यानी 20 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन मना रहा है। यह एक्टर कोई और नहीं, रणदीप हुड्डा हैं।
रणदीप हुड्डा ने फिल्मों में काम करने से पहले वेटर का काम किया तो कभी गाड़ियां भी धोईं। यहां तक कि उन्होंने टैक्सी ड्राइवर तक का काम किया।
20 अगस्त 1976 को हुआ जन्म
रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। उन्होंने हरियाणा के ही मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स से पढ़ाई की है। वे शुरू से ही खेल-कूद में काफी अच्छे थे। स्कूल के दौरान उन्होंने अलग-अलग स्पोर्ट्स में कई अवॉर्ड भी जीते। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे ऑस्ट्रेलिया चले गए थे।
70th National Film Awards का एलान, किसे कौन-सा पुरस्कार मिला?
ऑस्ट्रेलिया में रणदीप ने ह्यूमन रिसोर्स में MBA किया। इस दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने वहां वेटर का काम किया और टैक्सी ड्राइवर भी बने। कभी तो उन्होंने लोगों की कारें धोकर भी पैसा कमाया। फिर बाद में वे वापस भारत लौट आए और मॉडलिंग करनी शुरू की। इसके बाद उन्होंने थिएटर भी ज्वाइन कर लिया।
हॉलीवुड में भी कमाया नाम
रणदीप हुड्डा ने साल 2001 में आई फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। वे हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ में भी काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी टोटल नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये है।