Kalki 2898 AD 4th Day Box Office Collection: प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म Kalki 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यह फिल्म देश और दुनिया में धुआंधार कलेक्शन कर रही है। रिलीज के महज चार दिनों के अंदर ही कल्कि 2898 एडी ने भारत में 343 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
हिंदी भाषा में कल्कि 2898 एडी ने 128 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 555 करोड़ का कलेक्शन किया है। कहा जा रहा कि ये फिल्म बहुत जल्द 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। मगर ऐसा होते दिख नहीं रहा है। आइए जानते हैं क्यों…
ओपनिंग डे पर 95.3 करोड़ का किया कलेक्शन
कल्कि 2898 एडी ने अपनी ओपनिंग डे पर 95.3 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिर दूसरे दिन 59.3 करोड़, तीसरे दिन 66.2 करोड़, चौथे दिन 88 करोड़ और पांचवें दिन 34.6 करोड़ का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर खलबली मचा दी थी, लेकिन पहले दिन के मुकाबले इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म 600 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाएगी।
जर्मनी और मलेशिया में बजा Kalki 2898 AD का डंका
Kalki 2898 AD ने मलेशिया में धूम मचा रखी है। फिल्म ने ‘सालार’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। साथ ही जर्मनी में भी इस फिल्म ने ‘RRR’, ‘साहो’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और KGF 2 जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑपिस कलेक्शन को भी धूल चटा दी है और वहां सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैं।
रिलीज होते ही छाई Kalki 2898 AD, पहले दिन कमाए इतने करोड़
तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन दुनिया भर में 191.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही यह फिल्म 2024 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई।