ED Action: Youtuber Elvish Yadav के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। बता दें कि एल्विश यादव पर ED बड़ी कार्रवाई कर सकती है। ED एल्विश यादव के पास मौजूद महंगी कारों की जांच करेगी। वहीं, ED के अनुसार, एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े-बड़े होटल, रिसोर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। इससे पहले, नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में गिरफ्तार किया था और अभी वह जमानत पर बाहर हैं।
एल्विश के पापा ने कहा था- गाड़ियां लोन पर हैं
अभी कुछ ही दिन पहले, एल्विश के पापा ने एक इंटरव्यू में सीना ठोंक कर कहा था कि हमारी गाड़ियां लोन पर हैं और जो फ्लैट है, उसका भी किराया जा रहा है। इतना ही नहीं, एल्विश के पिता ने तो ये भी कह दिया था कि एल्विश के वीडियो में जो गाड़िया दिखती हैं, वो सब गाड़िया भाड़े पर लाई हुई होती हैं। इनमें से एक भी गाड़ी एल्विश की अपनी नहीं है।
क्या था सांप का जहर मामला
बता दें कि एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने सांपों का जहर निकालकर रेव पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस को इस रेव पार्टी में सांपों के साथ करीब 20 ML सांप का जहर मिला था। साल 2023 में नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 के एक बैंक्वेट हॉल में रेड की थी, जिसमें पुलिस ने सांप तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया था।
पांच लोग पहले हुए थे गिरफ्तार
पिछले साल 2 नवंबर को नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 120ए (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया था। इन पर नोएडा के सेक्टर 51 में एक रेव पार्टी में मनोरंजक इस्तेमाल के लिए कथित रूप से सांप का जहर उपलब्ध कराने का आरोप था। उन छह लोगों में से पांच (राहुल, टिटुनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ) को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने उनके पास से सांप भी बरामद किए थे।