Happy Birthday Sangeeta Bijlani: ‘त्रिदेव’ (1989), ‘विष्णु देवा’, (1991) और ‘युगांधर’ (1993) जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी का आज जन्मदिन है। संगीता बिजलानी आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं।
कई विज्ञापनों में आई थी नजर
9 जुलाई 1960 को संगीता बिजलानी का जन्म एक सिंधी-हिंदू परिवार में हुआ था। 16 साल की उम्र से इन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी और कई उस दौर के कई विज्ञापन जैसे ‘निरमा’ और ‘पॉन्ड्स’ साबुन में नजर आईं। मॉडलिंग के दिनों में इन्हें ‘बिजली’ निक नेम दिया गया था। साल 1980 में संगीता बिजलानी ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ कोरिया में ‘मिस यूनिवर्स’ प्रतियोगिता के लिए भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था।
संगीता बिजलानी की फिल्में
संगीता बिजलानी ने साल 1988 में फिल्म कातिल से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म त्रिदेव से मिली और उसके बाद संगीता ने ‘हथियार’, ‘जुर्म’, ‘योद्धा’, ‘इज्जत’ और ‘लक्ष्मण रेखा’ जैसी फिल्में की।
मोहम्मद अजहरुद्दीन से की थी शादी
अजहर से संगीता की मुलाकात 90 के दशक के शुरुआती सालों में एड शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला आगे भी जारी रहा और दोनों कई कार्यक्रमों के दौरान मिलते रहे। दोनों ने 1996 में शादी कर ली। अजहर-संगीता के बीच 14 साल का रिश्ता 2010 में तलाक के साथ खत्म हो गया।
सलमान खान के साथ भी जुड़ा है नाम
आज के समय में सलमान खान और संगीता बिजलानी एक अच्छे दोस्त के रूप नजर आते हैं, लेकिन एक्ट्रेस का सलमान खान के साथ रिश्ता काफी अच्छा चला था, जिसको लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। संगीता बिजलानी और सलमान खान दोनों 10 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। दोनों कपल्स शादी करने वाले थे जिसका कार्ड छप गया था और सलमान ने बताया कि कुछ लोगों के पास कार्ड भेजा भी गया था। दोनों की शादी 27 मई 1994 को होने वाली थी, लेकिन शादी तक बात पहुचने के बाद संगीता ने आखिरी मौके पर सलमान से रिश्ता तोड़ लिया। इस बात का जिक्र सलमान खान पर लिखी गई बुक ‘बीइंग सलमान’ में किया गया है।
श्वेता तिवारी का शादी टूटने पर छलका दर्द, कहा- करीबियों ने ही दिया धोखा