Border 2 : फिल्म बॉर्डर (Border) साल 1997 की हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के अलावा सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए थे। अब इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है जो कि 2026 में आएगा, जिसकी स्टार कास्ट को लेकर खुलासे हो रहे हैं।
इस फिल्म के सीक्वल को लेकर सनी देओल के नाम की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। अब इस फिल्म में वरुण धवन की एंट्री कन्फर्म हो गई है। यह फिल्म 26 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
वरुण धवन ने ‘बॉर्डर’ 1997 से जुड़ी अपनी यादों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने ‘बॉर्डर 2’ में काम करने की खुशी जाहिर की और बताया कि वो बचपन से ऐसा कुछ करना चाहते थे। वरुण पहली बार सनी देओल के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।
सनी देओल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वरुण धवन की आवाज सुनाई दे रही है। ये वीडियो ‘बॉर्डर 2’ को लेकर बड़ा अपडेट बता रहा है। सनी देओल ने इस पोस्ट से पुष्टि करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फौजी वरुण धवन का ‘बॉर्डर 2′ की बटालियन में स्वागत कर रहा हूं।’
वरुण धवन ने भी एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की। वरूण ने कैप्शन में लिखा कि ‘मैं क्लास 4 में पढ़ता था जब चंदन सिनेमा में बॉर्डर देखी और इस फिल्म ने मेरे ऊपर बड़ा इम्पैक्ट डाला था। मैं उस सेंस को आज भी महसूस करता हूं जो उस समय अपने देश के लिए सिनेमाहॉल में फील किया था। आज मैं जब अपनी आर्मी को देखता हूं तो सैल्यूट करने का मन करता है जब वो हमारी रक्षा के लिए अपनी जान बॉर्डर पर न्यौछावर कर देते हैं।’
वरुण ने आगे लिखा कि जे पी सर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित बॉर्डर 2 में भूमिका निभाना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है। इस फिल्म में मुझे अपने हीरो सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, जो मेरे लिए बहुत खास है।
राजनीतिक राय रखना दोधारी तलवार है… तापसी पन्नू ने ऐसा क्यों कहा?