Shamita Shetty : बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी के फैंस के लिए बुरी खबर है। एक्ट्रेस गंभीर बीमारी का शिकार हो गई हैं, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जहां उनकी सर्जरी हुई हैं। शिल्पा शेट्टी की बहन ‘एंडोमेट्रियोसिस’नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी जानकारी खुद शमिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए फैंस को दी है।
वीडियो शेयर कर शमिता ने दी जानकारी
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा कैप्शन भी लिखा है। शमिता ने कहा, ‘क्या आप जानते हैं कि लगभग 40% महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित हैं.. और हममें से ज्यादातर लोग इस बीमारी से अनजान हैं!!! मैं अपने दोनों डॉक्टरों, मेरी गायनेक डॉ. नीता वार्टी और मेरी जीपी डॉ. सुनीता बनर्जी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि वे तब तक नहीं रुके जब तक उन्हें मेरे दर्द का मूल कारण पता नहीं चल गया! अब जबकि मेरी यह बीमारी चिकित्सा और सर्जरी के जरिए हटा दी गई है तो मैं अच्छे स्वास्थ्य और अब और अधिक शारीरिक रूप से दर्द मुक्त दिनों की आशा कर रहा हूं!’
यहां देखें वीडियो:
https://www.instagram.com/reel/C677qg8N0vR/?utm_source=ig_web_copy_link
फैंस को सताई शमिता की चिंता (Shamita Shetty)
शमिता शेट्टी के इस वीडियो को देख फैंस की चिंता बढ़ गई है। एक्ट्रेस के प्रशंसक जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा,’ध्यान रखें, जल्दी ठीक हो जाएं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। अपना ध्यान रखना।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मजबूत लड़की, अपना ख्याल रखना शमिता, जल्दी ठीक हो जाओ।’
क्या है एंडोमेट्रियोसिस?
WHO के मुताबिक, एंडोमेट्रियोसिस यूट्रस में होने वाली एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी में टिश्यू असमान्य तरीके से बढ़ने लगते हैं। कई बार ये गर्भाशय के बाहर फैलने लगती हैं, जिससे गंभीर दर्द होता है और प्रेग्नेंसी में भी दिक्कतें आती हैं।
शमिता शेट्टी का फिल्मी करियर
वर्कफ्रंट की बात करे तो शमिता शेट्टी ने मल्टीस्टारर फिल्म मोहब्बतें से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद एक्ट्रेस ‘द टेनेंट’, ‘ब्लैक विडोज’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। बता दें कि शमिता टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं।