Saif Ali Khan: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें लोग दशकों तक याद रखते हैं। ऐसी ही एक सदाबहार फिल्म है- हम साथ-साथ हैं (Hum Saath Saath Hain Movie)। साल 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और तब्बू जैसे दिग्गज एक्टर्स ने कमाल की एक्टिंग की है। इन दिनों फिल्म का एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि मूवी के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने एक सीन के लिए सैफ अली खान को नींद की गोली देकर सुला दिया था। आइए. जानते हैं पूरा मामला…
Saif Ali Khan ने एक गाने में दिए कई रीटेक
डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म के एक किस्से का जिक्र किया है। उन्होंने खुलासा किया है कि मूवी में ‘सुनो जी दुल्हन’ गाने की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान को कई रीटेक लेने पड़ रहे थे। ये सब देखते हुए उन्होंने सोचा कि सैफ एक नेचुरल एक्टर हैं। कॉमेडी सीन्स तो वह एक बार में ही कर सकते हैं। इसलिए सूरज ने रीटेक की वजह जानने के लिए सैफ की पत्नी अमृता को फोन कर उनसे इसका कारण पूछा। तब अमृता ने बताया कि एक्टर पूरी रात सोते नहीं हैं वह अपने रोल को लेकर टेंशन में रहते हैं।
Saif Ali Khan को दी नींद की गोली
पूरा मामला जानने के बाद सूरज ने अमृता को सैफ के खाने में नींद की गोली मिलाकर देने की सलाह दी। ताकि उनकी नींद पूरी हो सके। अमृता ने डायरेक्टर की बात मानी और एक्टर को चुपके से नींद की दवाई खिला दी। उस रात उनकी नींद पूरी हुई और अगले दिन सेट पर उन्होंने एक टेक में पूरा शॉट दे दिया। सैफ को खुद पर यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने एक बार में ऐसा कर दिया है। उन्होंने सूरज से पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम एक नेचुरल एक्टर हो, ढंग से सोया करो, तभी ऐसा हो पाएगा।
सगाई हुई, कार्ड भी छपे… फिर भी नहीं हो पाई इन बॉलीवुड सेलेब्स की शादी
सैफ अली खान वर्क फ्रंट
सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने रावण का किरदार निभाया था। फिल्म में अपने रोल के लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। एक्टर अब फिल्म देवरा पार्ट-1 में नजर आएंगे। साउथ फिल्म देवरा में एनटीआर जूनियर लीड रोल में हैं। इस मूवी में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी।
Panchayat के ‘सचिव जी’ ने IIT से पढ़ाई करने के बावजूद क्यों चुनी एक्टिंग?