Rahat Fateh Ali Khan Arrested : पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को पुलिस ने दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। गायक के पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बता दें, राहत अपनी म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए दुबई गए थे।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, राहत फतेह अली खान के पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर एक्शन लेते हुए उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। यह भी कहा जा रहा कि राहत फतेह अली खान को यूएई में रहने के दौरान बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया था।
राहत पर मनी लॉन्ड्रिंग और कर चोरी का आरोप
इस साल की शुरुआत में संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने राहत पर मनी लॉन्ड्रिंग और कर चोरी के आरोपों की जांच शुरू की थी, जिसमें उनके द्वारा 12 वर्षों में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों से लगभग 8 अरब रुपये कमाने का खुलासा हुआ था। इसके अलावा, एक वीडियो में उन्हें एक बैंड सदस्य पर शराब की बोतल के विवाद में हमला करते हुए दिखाया गया था, जिससे उनकी स्थिति और भी जटिल हो गई। हालांकि, अभी तक आरोप क्या हैं इसका सही तरीके से पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- बार-बार दिल टूटने के बाद भी उसी शख्स के पास क्यों जाती थीं जान्हवी कपूर,
राहत की मैनेजमेंट कंपनी के लोगों ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है और कहा है कि वो इस मामले पर और ज्यादा जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, सूत्रों की मानें तो, बाद में ये सामने आया कि राहत के एक्स-मैनेजर अहमद ने दुबई के अधिकारियों के सामने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।