Film Shooting in Uttarakhand : छोटे पर्दे के कलाकार हेमंत पांडे इन दिनों हरिद्वार में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे है। शूटिंग के दौरान वे लगभग एक हफ्ते हरिद्वार में ही रहेंगे। इस बीच हेमंत पांडे प्रेस क्लब पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात की और अपनी फिल्म के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म का नाम हरिद्वार के नाम पर ही ‘हरिद्वार’ रखा गया है। इसमें वे हरिद्वार के पंडित का किरदार निभा रहे हैं।
कलाकार हेमंत पांडे ने बताया कि यह फिल्म एक छोटे अनाथ बच्चे की कहानी पर आधारित है, जो गंगा में पैसे चुनने का काम करता है। उसके पिता की मृत्यु नशे के कारण हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को दिखाने है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के हालात फिल्म को लेकर काफी अच्छे हैं, जहां छोटे बच्चे भी एक फिल्म बनाने की सोच सकते हैं और बना भी रहे हैं। कहा कि उत्तराखंड में फिल्म बनाने के लिए बहुत बड़े प्रोड्यूसर की आवश्यकता नहीं है। आज हरिद्वार का युवा भी अपनी फिल्म बना सकता है। हेमंत पांडे ने बताया कि हालांकि आज का युग ओटीटी का है, लेकिन फिर भी फ़िल्म का अपना की एक क्रेज है।
ऑफिस ऑफिस सीरियल से अपनी एक पहचान बनाकर फिल्मी जगत में अपने पैर जमा चुके हेमंत पांडे आज हरिद्वार पहुंचे। इस फिल्म में हेमंत पांडे ब्रह्मकुंड के एक पंडित की भूमिका कर रहे हैं, जो घाट पर बैठकर पूजा कर्म करते हैं और इस बालक की मदद करते हैं। साथ ही औरों को भी मदद के लिए प्रेरित करते हैं। इस फिल्म के माध्यम से जहां नशे के खिलाफ संदेश देने का प्रयास किया गया है, वहीं एक बच्चे की व्यथा को भी दर्शाया गया है। इस फिल्म के जो कलाकार हैं, उसमें से अधिकतर उत्तराखंड के ही हैं। कुछ नैनीताल से तो कुछ देहरादून से आए हैं। हरिद्वार के भी कुछ कलाकार फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर जतिन पांडे है। जतिन पांडे खुद उत्तराखंड के भवाली के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि विजेंद्र काला और वे मुंबई से आए हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक माह तक हरिद्वार में शूटिंग होगी।
हेमंत पांडे ने कहा इस तरह का रोल पहली बार कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को एक बच्चे की कहानी पर बनाया गया है, वैसे ही कई बच्चे होंगे, यहां पर जो सिक्के बीनते हैं। उन बच्चों के परिवार में या उनके जीवन में किस तरीके से घटनाएं होती हैं और किस तरीके से धर्म से जुड़े लोग या अध्यात्म से जुड़े हुए लोग कैसे दूसरों की सेवा करते हैं या बच्चों की मदद करते हैं, उसको बड़े सकारात्मक तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि उत्तराखंड सब्सिडी दे रही है। इससे सबका मनोबल बढ़ा हुआ है। उत्तराखंड के फिल्मकारों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
प्रोड्यूसर जतिन पांडे का कहना है कि फिल्म की शूटिंग 5 अगस्त तक चलेगी। 30 दिन का सूट है। इसमें पूरे हरिद्वार में हर की पौड़ी, बैरागी बस्ती, मोती बाजार और हरिद्वार शिवालिक नगर में शूटिंग कर रहे हैं। कहा कि जो लोकेशन सूट कर रहे हैं, उसका प्रॉपर नाम रियल नाम के साथ दे रहे हैं।