Kangana Ranaut Ashoke Pandit : अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीत हासिल की है, लेकिन इन दिनों वह किसी और वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF की एक महिला सुरक्षाकर्मी पर कंगना ने गालियां देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। महिला सुरक्षाकर्मी ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उसने कंगना को थप्पड़ मारा है, क्योंकि वह किसान आंदोलन पर कंगना के बयान से नाराज थी। इस बीच फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने एक्ट्रेस के साथ हुई बदसलूकी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इस घटना की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मर्डर से की है।
Kangana Ranaut के सपोर्ट में Ashoke Pandit ने कही ये बात
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को सीएसआईएफ महिला सुरक्षाकर्मी द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘कंगना के साथ जो हरकत की गई है, वह बहुत गलत है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।’
Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली सुरक्षाकर्मी जल्द अरेस्ट हो: Ashoke Pandit
अशोक ने आगे कहा, ‘देश की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के साथ भी यही सलूक किया गया था। आज कंगना के साथ भी ऐसा हो रहा है। मैं चाहता हूं कि उस सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी को जल्द अरेस्ट किया जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह से सांसद के साथ दुर्व्यवहार न कर सके।’ बता दें, अशोक पंडित ने तेरा क्या होगा जॉनी, कॉर्पोरेट, मैं गांधी को नहीं… और शीन जैसी मूवीज बनाई हैं।
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान हिरासत में, जानिए वजह
सांसद के रूप में शपथ लेंगी कंगना
कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट पर जीत हासिल की। एक्ट्रेस ने 74 हजार 755 वोटों से जीत दर्ज की है। मंडी लोकसभा सीट से जीत का परचम लहराने के बाद कंगना जल्द ही सांसद के रूप में शपथ लेंगी। बता दें, इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को हराया है।
थप्पड़ कांड पर कंगना का रिएक्शन, सोशल मीडिया के जरिए कही ये बात