Kangana Ranaut Slapped : बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों की मानें तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF महिला जवान ने अभिनेत्री को थप्पड़ मारा है। वहीं, कंगना ने गार्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्वीन को चाटा जड़ने वाली CISF महिला जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है।
कंगना रनौत के राजनीतिक सलाहकार के मुताबिक, चंडीगढ़ एयरपोर्ट के अंदर CISF की महिला जवान ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मारा है। उन्होंने मांग की है कि CISF गार्ड को हटाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए। ये भी कहा जा रहा है कि सीआईएसएफ महिला जवान कंगना के किसान आंदोलन के खिलाफ बात करने को लेकर नाराज थी, जिसकी वजह से उसने उन्हें थप्पड़ मारा है।
संसद जा रहीं थीं कंगना रनौत
कंगना रनौत मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आज दिल्ली जा रही थीं। इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ ये घटना हुई। एक्ट्रेस ने फ्लाइट से सोशल मीडिया पर फोटो साझा कर फैंस को बताया था कि वो संसद जा रही हैं।
बॉलीवुड की तरह ही कंगना ने राजनीति में भी अपना दमखम दिया और मंडी सीट से सांसद बनीं। भाजपा से टिकट मिलने के बाद उन्होंने जोरदार प्रचार किया और 74,755 वोटों से जीतकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की। इस सीट पर एक्ट्रेस का मुकाबल कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह से था।
यह भी पढ़ें- ‘पंचायत 3’ के लिए चंदन कुमार को मिली 5 करोड़ फीस? खुद राइटर ने बताया सच
चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड छोड़ देंगी कंगना
बी-टाउन की क्वीन ने अपने फिल्मी करियर को लेकर (Mandi Election Result) एक बड़ा बयान दिया था। कंगना ने कहा कि अगर वो चुनाव जीत जाती हैं तो बॉलीवुड छोड़ देंगी। एक मीडिया संस्थान से बातचीत में उन्होंने बताया था कि वो एक ही काम करना चाहती हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था,” मैं फिल्मों से पक जाती हूं। मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है, अगर लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर मैं राजनीति ही करुंगी।”