Uttarakhand Nagar Nikay Election 2024: मसूरी में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव कराए जाने में अभी कुछ समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि चुनाव जल्द हो, लेकिन निकाय चुनाव की सारी प्रक्रिया को पूरा किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहले मतदाता सूची का कार्य पूरा किया जाना है। वहीं, सीमांकन की कार्यवाही अंतिम चरण में है। इसके बाद आरक्षण की कार्यवाही की जानी है और आरक्षण तय होने के बाद ही चुनाव कराया जाना संभव होगा।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी नगर निगम के सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सीमांकन नहीं हो पाया तो आरक्षण भी नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण नहीं हो पाएगा तो चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार नगर निकाय चुनाव को जल्द से जल्द कराए जाने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर काफी शिकायतें मिल रही हैं, जिसकी जांच की जा रही है। कहा कि जैसे ही शिकायतें स्पष्ट हो जाएंगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : गढ़वाल कमिश्नर ने की बैठक, दो अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश