Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। शाम 5 बजे के बाद प्रत्याशी प्रचार नहीं कर पाएंगे। राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान के लिए राज्य में कुल 11,729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। यहां सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। अधिकांश पोलिंग पार्टियां आज मतदेय स्थल के लिए रवाना हो जाएंगी।
आज शाम 5 बजे से 19 अप्रैल की शाम 6 बजे तक रहेगा ड्राई डे
बता दें कि उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में 293 फ्लाइंग स्क्वायड और 252 स्टेटिक्स सर्विलांस टीम की तैनात की गई है। राज्य में आज शाम 5 बजे से 19 अप्रैल की शाम 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा।
उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला
गौरतलब है कि उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, पौढ़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा सीटें हैं। इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।
टिहरी गढ़वाल में माला राज्य लक्ष्मी शाह के सामने जोत सिंह गुंटसोला की चुनौती
टिहरी गढ़वाल से बीजेपी ने माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने जोत सिंह गुंटसोला को चुनावी मैदान में उतारा है।
पौढ़ी गढ़वाल में अनिल बलूनी और गणेश गोदियाल के बीच मुकाबला
पौढ़ी गढ़वाल से बीजेपी ने अनिल बलूनी, जबकि कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, अल्मोड़ा से बीजेपी ने अजय टम्टा को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा पर भरोसा जताया है।
हरिद्वार में त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने होंगे वीरेंद्र रावत
बीजेपी ने नैनीताल ऊधम सिंह नगर से अजय भट्ट को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को टिकट दिया है। वहीं, हरिद्वार से बीजेपी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है। वीरेंद्र पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे हैं।