Uttarakhand By Election : उत्तराखंड में दो जिलों हरिद्वार और चमोली में विधानसभा उप चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र (चमोली) और मंगलौर विधानसभा क्षेत्र (हरिद्वार) के लिए उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने मंगलवार को उप चुनाव के सम्बन्ध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए जाने के लिए सभी राजनीतिक दलों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपचुनाव के दौरान भी शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी राजनीतिक दलों से इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन के दौरान मतदाता द्वारा पहचान के लिए फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के साथ ही 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों का प्रयोग भी किया जा सकता है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बता दें, बदरीनाथ के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया था। वह भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके चलते बदरीनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी। वहीं, मंगलौर के बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का निधन होने से मंगलौर विधानसभा सीट खाली हो गई है।
लोकसभा चुनाव के साथ उत्तराखंड में उपचुनाव भी होने थे, लेकिन इससे संबंधित याचिका हाईकोर्ट में लंबित होने के कारण चुनाव आयोग ने तारीख जारी नहीं की थी। अब उसका निस्तारण होने के बाद आयोग ने तारीख जारी कर दी है।
चुनाव कार्यक्रम
अधिसूचना जारी होने की तारीख – 14 जून
नामांकन की अंतिम तारीख – 21 जून
नामांकन पत्रों की जांच – 24 जून
नाम वापसी की अंतिम तारीख – 26 जून
विधानसभा उप चुनाव की तारीख – 10 जुलाई
मतगणना की तारीख – 13 जुलाई