Uttarakhand By Election : भाजपा ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बदरीनाथ से बीजेपी ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए दल बदलुओं को टिकट देने का आरोप लगाया।
बता दें, करतार सिंह भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उसी दौरान यह माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें मंगलौर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है। राजेन्द्र भंडारी भी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने विधानसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। बहरहाल, भाजपा के पर्यवेक्षकों ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर रायशुमारी की औपचारिकता पूरी कर गुरुवार को ही नाम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के माध्यम से केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए थे। गुरुवार देर रात समिति ने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक पारदर्शिता और सुचिता की बात करने वाली भाजपा के पास दोनों सीटों पर अपना कहने को कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि करतार सिंह भड़ाना हरियाणा में कांग्रेस से चुनाव लड़ते हैं तो यूपी में आरएलडी से चुनाव लड़ते हैं। अब उनको बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बना लिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दो महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए भड़ाना को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, उससे लगता है कि बीजेपी के पास अपना कोई नेता है, जिसको चुनाव लड़ाया जा सके।
बीजेपी नेता देवेंद्र भसीन ने कहा कि मंगलौर सीट से बसपा द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किया जाना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। क्योंकि, पिछले चुनाव में बसपा की जीत हुई थी, लेकिन बसपा विधायक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के कारण इस सीट पर उप चुनाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की दोनों सीटों पर विजय होगी।