पुष्कर सिंह धामी सरकार के 2 साल की उपलब्धि को लेकर पूरे राज्य में आज जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है। साथ ही धामी सरकार की उपलब्धियों को जगह-जगह गिनाया जा रहा है। वहीं, धामी सरकार की इस उपलब्धि पर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है। बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने धामी सरकार की 2 साल की उपलब्धियों के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने धामी सरकार की 2 साल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सरकार 2 साल में बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी धामी सरकार के विकास कार्यों को लिखने-लिखने थक जाएगा.
वहीं, धामी सरकार की उपलब्धियों पर कांग्रेस पार्टी से हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ने सवाल खड़े किए हैं। विधायक सुमित हृदेश ने कहा है कि धामी सरकार घोषणाओं की सरकार है और कागजों में केवल घोषणा कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास करने की बात करें तो हल्द्वानी में भाजपा सरकार द्वारा कोई भी विकास नहीं किया गया है। यहां तक कि कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुईं योजनाओं को अभी भी शुरू नहीं किया गया है।