लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान उत्तराखंड के सभी जनपदों में निर्वाचन आयोग ने मॉडल बूथ बनाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत प्रदेश में तीन तरह के मॉडल बूथ तैयार किए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में 85 महिला कार्मिकों द्वारा संचालित बूथ, 44 युवाओं द्वारा संचालित बूथ और 70 दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं। सभी मॉडल बूथ बनाने के लिए एसबीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सीएसआर के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं।
इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान विभाग द्वारा इस्तेमाल सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जाना है। इसके लिए 10 हजार से ज्यादा वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। वहीं, राज्य में 85 वर्ष से ज्यादा के मतदाताओं के लिए चलाए जा रहे होम वोटिंग अभियान के तहत अब तक 993 मतदाताओं में से 6761 मतदाता वोट कर चुके हैं, जबकि यह अभियान 10 अप्रैल शाम 5 बजे तक चलाया जाएगा।
बता दें, उत्तराखंड में चुनाव पहले चरण में होगा। लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को है। चुनाव के दिन उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। निर्वाचन विभाग ने भी सभी डीएम के लिए अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। निर्वाचन विभाग ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है।