Loksabha Election 2024 : चुनाव आते ही हर प्रदेश की पुलिस अलर्ट हो जाती है। चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए हर समय चौकन्नी रहती है। उत्तराखंड में भी चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। प्रदेश भर में चेकिंग अभियान चलाया गया है। सभी वाहनों की सख्ती के साथ चेकिंग की जा रही है।
लोकसभा चुनाव को लेकर टिहरी भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। पुलिस मादक पदार्थ, नकदी आदि की तस्करी को लेकर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर नई टिहरी- बोराडी, चंबा-नई टिहरी, चंबा-ऋषिकेश, चंबा-उत्तरकाशी सहित अन्य रूटों पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
एसएसपी नवनीत सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के चलते जनपद में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। इसके लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है। जिले के सभी रूटों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जिससे किसी प्रकार के मादक पदार्थ या अन्य चीजों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके।
जब भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव होता है तो आचार संहिता लगने के बाद पुलिस की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। उसकी नजर मादक पदार्थों से लेकर हर चीज की तस्करी पर रहती है। क्योंकि चुनाव के दौरान सभी पार्टियां जनता को तरह-तरह के प्रलोभन देकर उनको आकर्षित करने की कोशिश करती है। पार्टियां लोगों में पैसे बांटती हैं। इसके अलावा नेता पार्टियां करते हैं।