Loksabha Election 2024 : हरीश रावत और उमेश कुमार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला पुराना है। अब तो दोनों लोकसभा चुनाव में आमने-सामने हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से यह सिलसिला शुरू हो गया है। उमेश कुमार ने अपने फेसबुक हैंडल से हरीश रावत के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने और राज्यपाल बनाए जाने की बात लिखी है। इस पर हरीश रावत ने पलटवार करते हुए लिखा है कि एक स्टिंगबाज सांसद बनने के सपने देख रहा है और आज तो उन्होंने चुनाव के लिए चंदा भी मांगा है। इसको लेकर उमेश कुमार ने हरीश रावत को देश का सबसे बड़ा बहरूपिया बताया है।
उन्होंने कहा कि जब मैं दौड़ में ही नहीं हूं तो मुझसे इतनी बौखलाहट क्यों? कांग्रेस के पेज से मुझे लगातार बदनाम किया जा रहा है। उमेश कुमार ने कहा है कि गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए। उमेश कुमार ने बुधवार को पोस्ट ऑफिस से हर की पौड़ी तक जनसंपर्क अभियान चलाया।
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार का कहना है कि जैसे वह उन्हें भाजपा का एजेंट बता रहे हैं, वैसे वह कांग्रेस छोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस लगातार अपने ऑफिशियल पेजज पर मेरे फोटो लगा-लगा करके यह कह रही है कि यह बीजेपी एजेंट है। उमेश कुमार ने कहा कि आप तो मोदी जी से लगातार मिलते रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आप राज्यपाल बनाए जाने वाले हैं। आप कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हो भी सकता है, आपका कोई भरोसा तो है नहीं।