Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत की बात कही है। लोकसभा चुनाव के प्रचार से लौटने के बाद उन्होंने यह बयान दिया। पूर्व सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने जो लक्ष्य दिया है, एनडीए 400 पार और भाजपा 370 पार, उस दिशा में हम आगे बढ़ गए हैं। इसके साथ ही विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में मोदी सरकार जुटी है।
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी का विजन और लक्ष्य पूरा करने में भाजपाई जुटे हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने दार्जिलिंग और शिमला में ट्रेन पहुंचाई थी और आजाद भारत के बाद पहाड़ों पर अगर किसी ने ट्रेन चढ़ाई है तो फिर वह पीएम मोदी ने किया है। उन्होंने ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन को धरातल पर उतारने के लिए पीएम मोदी का आभार भी जताया।
इससे पहले आज सीएम योगी ने हल्द्वानी में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समस्या नहीं समाधान में विश्वास करती है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समस्या का नाम तो कांग्रेस है, जिसने जीवन भर देश को समस्या दी। चाहे वह देश के विभाजन की त्रासदी हो, आतंकवाद की समस्या हो, नक्सलवाद की समस्या हो , जातिवाद की समस्या हो और चाहे भ्रष्टाचार की समस्या हो। यह सभी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं। यूपी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने इतनी समस्याएं दे दीं कि देश को मोदी जी जैसा यशस्वी नेतृत्व मिला और 10 वर्ष में सब बदल गया।
सीएम योगी ने कहा कि उनका बचपन तो उत्तराखंड में ही गुजरा है। उन्होंने कहा कि पहले 100 घरों में से 9 घरों में नल में पानी नहीं आता था। दो-तीन किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता था। लेकिन, आज हर घर नल योजना और धामी जी के कारण 100 घरों में से 90 घरों में पानी पहुंच रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में पहले ईंधन की बड़ी समस्या थी। कांग्रेस सरकार में केरोसिन नहीं मिलता था। वहीं, अब उज्जवला योजना के तहत लोगों को फ्री में गैस चूल्हा दिया गया है।
सीएम योगी आदित्य नाथ ने लोगों से अपील की है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के निशान पर बटन दबाकर अजय भट्ट को विजय बनाते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए। योगी के संबोधन को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। चारों तरफ योगी योगी और बुलडोजर बाबा के नारे गूंजने लगे। सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड उनकी जन्मभूमि है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का परिवार का रिश्ता है।