Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड कांग्रेस ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनावी जनसभा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश कांग्रेस संगठन उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को पहले रामनगर और फिर रुड़की में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। नेताओं को रैली के प्रबंध की जिम्मेदारी दी गई है। संबंधित संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोग यहां पहुंचेंगे। इन रैलियों के जरिए पार्टी पूरे प्रदेशभर में संदेश देने का प्रयास करेगी। इसमें प्रदेश के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि रामनगर और रुड़की में प्रस्तावित स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी की रैली के लिए दोनों जगह एक-एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे प्रियंका गांधी रुड़की में जनसभा को संबोधित करेंगी। बताया कि प्रियंका गांधी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत, यशपाल आर्या, करन मेहरा, प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल आदि नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि 5 लोकसभा सीट के कार्यकर्ता जनसभा में आएंगे।
बता दें, आज पीएम मोदी ने ऋषिकेश में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी गंगा को नहर नहीं कहा है। हरिद्वार को 75 प्रतिशत टूटने से बचाने के लिए उन्होंने इतना जरूर कहा कि हर की पौड़ी से बहने वाली धारा गंगा नदी है और वो नहर के फॉर्म में है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा चाहती है कि हरिद्वार टूटे, इसलिए भाजपा गंगा जी को कुछ भी कहें। लेकिन, कांग्रेस ने हमेशा गंगा को नदी ही माना है।
गौरतलब है कि तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने हर की पौड़ी से बहने वाली गंगा की धारा को स्कैप चैनल बताने वाला शासनादेश जारी किया था, जिसे लेकर खूब राजनीति हुई। तीरथ सरकार ने इस शासनादेश को पलट दिया था। अब एक बार फिर से पीएम मोदी द्वारा स्कैप चैनल वाला मुद्दा उठाने के बाद राजनीति गरमा गई है।
हर की पौड़ी पर गंगा नहीं नहर है, यह जिन्न एक बार फिर से बोतल से बाहर निकल आया है और यह जिन्न पीएम मोदी की आईडीपीएल मैदान में हुई सभा में बाहर निकल कर आया। इस संबंध में जब तत्कालीन सरकार के मुख्यमंत्री रहे और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पिता हरीश रावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने लोगों के मकान, होटल, दुकान आदि बचाने के लिए डेलिगेशन को लीड किया था, वह तो अब भारतीय जनता पार्टी में है। उन्होंने कहा कि हमने नहर नहीं बताया। हमने कहा कि गंगा हर की पौड़ी पर रिवर गंगा इज ए फॉर्म ऑफ कैनाल मतलब नदी है, लेकिन नहर के फॉर्म में है।