अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए होटल एसोसिएशन ने 20 अप्रैल को होटल और रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को 20 प्रतिशत छूट देने का प्रस्ताव दिया है। जोगदंडे ने बताया कि राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न संगठनों का सहयोग किया जा रहा है। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन ने आग्रह किया कि मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ग्राहकों को 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। मतदान के बाद 20 अप्रैल को होटल औऱ रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को इस छूट का लाभ मिलेगा।
मतदान को लेकर रामनगर में बॉक्सिंग मैच का आयोजन
लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर क्रीड़ा विभाग ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इसके अंतर्गत राममगर के ग्राम छोई में एक बॉक्सिंग मैच का आयोजन किया। मैच में रामनगर क्षेत्र के 30 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वहीं, मैच के दौरान कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया और मतदान के फायदे बताए।
बॉक्सिंग में जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी के अंतर्गत मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि खेल लोगों को जागरूक करने का एक अच्छा माध्यम है। बताया कि बॉक्सिंग मैच में रामनगर, पीरुमदारा, छोई सहित आसपास के 30 प्रतिभागियों ने मैच में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि मैच को तीन चरण सीनियर, यूथ, जूनियर में कराया गया। उन्होंने बताया कि तीनों मैच में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार देकर पुरुस्कृत किया।