Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशासन जिले में वाहनों का अधिग्रहण करता है। इस दौरान काफी वाहन चुनाव तक प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में रहते हैं। ऐसे में जिले में हर रोज आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वाहनों की कमी के कारण भीड़ भी बढ़ जाती है। इस कारण लोगों को कई घंटे वाहन के इंतजार में खड़ा रहना पड़ता है। इससे उनकी सामान्य दिनचर्चा बिगड़ जाती है।
लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण होने से लोगों को आवागमन के लिए वाहन नहीं मिल पा रहे हैं। इससे लोग अपने ऑफिस या अन्य काम के लिए समय से नहीं पहुंच पाते हैं। लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहनों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वाहनों की कमी के कारण काम करने वाली महिलाओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जनपद टिहरी में लोकसभा चुनाव के चलते है बस, टैक्सी आदि वाहन नहीं मिलने से यात्री परेशान हैं। लोकसभा चुनाव में वाहनों का अधिग्रहण होने और शादी में वाहनों की बुकिंग के चलते टिहरी-चंबा, नई टिहरी-देहरादून, चंबा-घनसाली, चंबा-उत्तरकाशी रूट पर सवारी वाहन न मिलने से आम यात्रियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ीं। घंटों इंतजार के बाद जो वाहन मिल भी रहे हैं, वह मनमाना किराया वसूल रहे हैं। वहीं, यात्रियों का कहना है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, जिससे चुनाव और शादियों के साथ ही उनकी परेशानी का समाधान हो।
बता दें, उत्तराखंड में पहले चरण में मतदान होना है। पहला चरण 19 अप्रैल को है। चुनाव आयोग ने लोगों से वोट करने की अपील की है। चुनाव आयोग ने मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए कई सुविधाएं दी हैं। इसके अलावा पोलिंग बूथों पर भी सारी व्यवस्थाएं कराईं हैं, जिससे मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो।