Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग से नामांकन पत्रों की जांच के बाद सात नामांकन निरस्त हो गए हैं। अब चुनाव मैदान में कुल 56 प्रत्याशी रह गए हैं। बता दें, उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 56 प्रत्याशी ही चुनावी मुकाबले में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद हरिद्वार में सात प्रत्याशियों की उम्मीदवारी निरस्त हो गई है। बाकी सभी सीटों पर नामांकन सही पाए गए हैं। 30 मार्च को नाम वापसी के बाद अंतिम संख्या स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में 21 में से 7 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त होने के बाद 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। टिहरी सीट पर 11, गढ़वाल सीट पर 13, नैनीताल सीट पर 10 और अल्मोड़ा सीट पर 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।