Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मतदाता जागरूकता को लेकर लगातार मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। इसी मुहिम को धार देने के लिए कुमाऊं के कमिश्नर ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने लोगों को मतदान करने के लिए एक पड़ाड़ी गीत गाया है।
कुमाऊं कमिश्नर एवं वरिष्ठ आईएएस दीपक रावत ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में पहाड़ी गीत के जरिये मतदाता को जागरूक करने का प्रयास किया है। वरिष्ठ आईएएस ने ‘सुन ओ आमा, बुबू, मतदान करी ओलां’ शीर्षक से गीत रिकॉर्ड किया है, जिसे सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। गीत में वह स्थानीय भाषा में समाज के हर तबके युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। 18 वर्ष के नवयुवाओं को भी वह अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गीत में ‘लोकतंत्र फुल सपोर्ट’ लाइन का इस्तेमाल कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया है।
गौरतलब है कि लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्तराखंड के स्थानीय सेलेब्रिटीज़ से लेकर तमाम बॉलीवुड कलाकार और अन्य पेशों से जुड़े लोग जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक रावत हमेशा से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते हैं। सोशल मीडिया पर पहले भी कई गीत गा चुके हैं। इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी संख्या में फॉलोअर्स भी हैं। ऐसे में दीपक रावत ने गीत के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया है।