बीजेपी के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड में दौरा जारी है। उत्तराखंड में सबसे पहले पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा का आगाज किया था। इसके बाद से स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो गया। आज गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर आए। अमित शाह ने कोटद्वार भावर के दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में सीएम धामी भी मौजूद रहे।
गृहमंत्री अमित शाह ने देवभूमि को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अपने जीवन में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखा। गृहमंत्री ने कहा कि 500 सालों से जो मुद्दा चला आ रहा था, उसको कांग्रेस 70 सालों तक लटकाती रही। वहीं, पीएम मोदी ने पांच साल में इस मुद्दे को हल कराया। उन्होंने भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की। कहा कि रामनवमी के दिन जब रामलला अपने गर्भग्रह में अपना जन्मदिन मनाएंगे को सारा देश खुशियों से रोएगा।
गृहमंत्री ने कह कि मुझे गर्व है कि उत्तराखंड के सीएम धामी ने देश भर में सबसे पहले उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया। कहा कि मोदी जी ने पूरे देश में यूसीसी लाने के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में इसको रखा। उन्होंने कहा कि कहने को तो उत्तराखंड की आबादी कम है, लेकिन हमारी सेना में हर 14वां व्यक्ति मेरे उत्तराखंड की मां भारती की रक्षा के लिए है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने सेना के जवानों से एक वादा किया था कि वन रैंक वन पेंशन देंगे, लेकिन कांग्रेस ने 40 साल तक इस वादे को पूरा नहीं किया। कहा कि आप लोगों ने 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों को दिया तो मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा कर दिया। साथ ही 70 हजार करोड़ रुपये सेना के जवानों के परिवार के बैंक अकाउंट में डालने का काम मोदी जी ने किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने से ही विकसित भारत बन सकता है और विकसित भारत तब बनेगा, जब उत्तराखंड विकसित होगा।
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल में 53 हजार करोड़ रुपये दिया। वहीं, मोदी जी ने इस 10 साल में उत्तराखंड को एक लाख 66 हजार करोड़ रुपये दिया। उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी सुरंग उत्तराखंड में है। कहा पांच सोलों में उत्तराखंड में सड़कों का निर्माण हो रहा है, रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन हो रहा है। साथ ही हेलीकॉप्टर सुविधाएं बढ़ी हैं। गृहमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सबसे बड़ा काम पलायन रोकने का हो रहा है।
अमित शाह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि राजस्थान औऱ उत्तराखंड वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना। कहा कि कश्मीर को बचाने के लिए सबसे ज्यादा खून पौड़ी और गढ़वाल के जवानों ने बहाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल से धारा 370 को संभाल कर रखा था, मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को समाप्त कर दिया।
बता दें, लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने अपने सारे स्टार प्रचारकों की पूरी टीम को उतार दिया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी उत्तराखंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। अनुराग ठाकुर 17 अप्रैल को चकराता में जनसभा करेंगे। इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ औऱ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में चुनावी जनसभा कर चुके हैं।