Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर चुनाव जीतने के लिए अपने सारे स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। आज हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी बीजेपी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगने रुड़की पहुंचे। उन्होंने लक्सर और भगवानपुर क्षेत्र में जनसभा कर भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में वोट मांगे।
नायब सिंह सैनी ने भोगपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत एक शक्तिशाली देश बना है। उन्होंने कहा कि 60 वर्षों में कांग्रेस ने देश को बांटने का कार्य किया। इस कारण देश आर्थिक रूप से कमजोर होता चला गया। वहीं, बीजेपी की सरकार आते ही देश प्रगति की ओर बढ़ने लगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में आज भारत दुनिया में एक शक्ति के रूप में उभरा है।
हरियाणा के सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जो काम असंभव थे, बीजेपी ने उन्हें संभव कर दिखाया। कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने का काम किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जो काम रह गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। सभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, साहब सिंह सैनी, जितेंद्र सैनी आदी मौजूद रहे।