Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से एक टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर छात्र नेता बॉबी पवार के निर्दलीय नामांकन करने के बाद मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। दरअसल, इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सिटिंग सांसद रानी राजलक्ष्मी शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, कांग्रेस से जोत सिंह गुनसोला उम्मीदवार होंगे। गढ़वाल सीट पर मुकाबला तब और भी दिलचस्प हो गया, जब इसी सीट से छात्र नेता बॉबी पवार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया। हालांकि, बीजेपी उम्मीदवार रानी राजलक्ष्मी शाह का कहना है कि लोकसभा चुनाव में उनकी तैयारी पूरी है। उन्होंने कहा कि किसी के चुनाव में आने से रिजल्ट पर फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह रिजल्ट तय करेगा कि आखिर कौन किस पर भारी पड़ा है।
बता दें, बीजेपी औऱ कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। कई लोकसभा सीट पर बीजेपी औऱ कांग्रेस में मुकाबला है। हालांकि, 2019 में कांग्रेस को करारी हार मिली थी। क्योंकि कांग्रेस पांचों सीटों में से कोई सीट नहीं जीत पाई थी। सभी सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था। इस बार भी बीजेपी अपना प्रदर्शन दोहराना चाहती है तो वहीं, कांग्रेस भी अपना पूरा जोर लगा रही है।