Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड में अब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्टार प्रचारक की रैली व रोड शो की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, आज देवभूमि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए। कांग्रेस की उत्तराखंड मीडिया प्रभारी डॉ चयनिका उनियाल हरिद्वार दौरे पर रहीं। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवाल पूछना चाहती हैं, जिसका जवाब उत्तराखंड की जनता को प्रधानमंत्री जी को देना चाहिए।
कांग्रेस की उत्तराखंड मीडिया प्रभारी डॉ चयनिका उनियाल ने प्रेस क्लब में मीडिया से रूबरू होते हुए उत्तराखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवाल पूछे हैं।
उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले का दोषी कौन है, उन्हें कब सजा होगी।
क्या वे अंकिता भंडारी के माता-पिता से मिलेंगे, वीआईपी का नाम सामने लाएंगे।
अग्निवीर योजना के नाम पर सैनिक का कार्यकाल 4 वर्ष क्यों, कॉन्ट्रैक्चुअल करने को लेकर युवाओं से कुछ कहेंगे।
केदारनाथ में हुए सोना चोरी के मामले की जांच कहां तक पहुंची और क्या कार्रवाई हो रही है।
सिलकियारा दुर्घटना का दोषी कौन है, क्या कार्रवाई होगी। क्या उसने चंदा दिया था, इसलिए उसकी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इलेक्टोरल बॉन्ड और चंदे के नाम पर उगाही करने के मामले का खुलासा करेंगे।