Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। कल यानी 4 जून को मतगणना होनी है। मंगलवार को बड़े-बड़े दिग्गजों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में माहरा ने वोटिंग के 8 से 10 दिन बाद वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ने पर फिर सवाल खड़े किए।
अल्मोड़ा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन आयोग ने अल्मोड़ा में 48.82 प्रतिशत मतदान बताया था। वहीं, भारतीय चुनाव आयोग कहता है कि 48.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जोकि गंभीर मामला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इस बार मतगणना में जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि 17 सी का मिलान किया जाए। वहीं, मतगणना से पहले दिखाए जा रहे एग्जिट पोल पर भी माहरा ने निशाना साधा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि एक सर्वे दिखा रहा है कि हिमाचल में 6 से 8 सीटें बन रही हैं, जबकि सीट 4 हैं। हरियाणा में 10 सीटे हैं और 16 से 19 सीटें दिखाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के बीच कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है। संसद की सुरक्षा में परिवर्तन अचानक किया गया। ये इशारा है कि हमें अलर्ट रहने की जरूरत है। माहरा ने इस बार इंडिया गठबंधन की 295 सीट की उम्मीद जताई है।
कांग्रेस एजेंट मतगणना पर कड़ी नजर रखें
लोकसभा की गढ़वाल संसदीय सीट पर 4 जून को होने वाली मतगणना से पहले गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने सभी कांग्रेस एजेंट को मतगणना पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एजेंट तब तक अपनी सक्रियता बनाए रखें, जब तक ईवीएम काउंटिंग पूरी होने के बाद स्ट्रांग रूम में न रखीं जाएं।
कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि मतगणना के दिन वे स्वयं पौड़ी में रहेंगे। अन्य मतगणना केंद्रों पर कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, जो मतगणना टेबल पर पैनी नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता अपना मनोबल टूटने न दें। एग्जिट पोल और मतगणना के परिणाम का फर्क साफ देखने को मिलेगा।