Loksabha Election 2024 : चुनाव को लेकर तमाम प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं। वहीं, रुड़की के बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया।
हरीश रावत बीटीगंज बाजार में छोले खाने के लिए सड़क पर ही बैठ गए। साथ ही गुब्बारे वाले से गुब्बारे लेकर बच्चों को बांटे। सड़क पर एक नन्हें बच्चे को भी गोद में लेकर हरीश रावत ने दुलार किया। यह देखकर आसपास बाजार में लोगों की भीड़ लग गई और हरीश रावत के चाहने वालों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जनता का प्यार परिवर्तन के रूप में बदलेगा।
उत्तराखंड में चुनाव पहले चरण में होगा। लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को है। प्रशासन ने चुनाव के दिन उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। निर्वाचन विभाग ने भी सभी डीएम के लिए अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। निर्वाचन विभाग ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है।