Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है। लेकिन, बीजेपी में दूसरे दल के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला अभी तक थम नहीं रहा है। आज कांग्रेस के उधम सिंह नगर से जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश पार्टी कार्यालय में कांग्रेस नेताओं को पार्टी में शामिल कराया।
कांग्रेस से 2022 में लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकीं अनुकृति गोसाई ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। उनको भी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी में शामिल कराया। इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अभी बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। वहीं, भाजपा में शामिल होने पर अनुकृति गोसाई ने कहा कि वह मोदी जी के कामों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुई हैं। उनका प्रयास है कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड आत्मनिर्भर राज्य बनेगा। वहीं, सुरेश गंगवार ने कहा कि वह मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में आए हैं।
कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अनुकृति गुसाई को सब कुछ दिया है। जब वह राजनीति में नौसिखिया थीं, तब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ाया और उन्हें राजनीति में बढ़ावा देने का काम किया। लेकिन, जिस पार्टी ने उनको इतना सम्मान दिया अगर वह उसका सिला इस तरीके से दे रही हैं तो आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी। वहीं, कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भी ईडी को लेकर अनुकृति की बीजेपी में जॉइनिंग को लेकर तंज कसा।