Loksabha Election 2024 : हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने आज कलेक्ट्रेट में चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान विधायक ममता राकेश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन से पूर्व वीरेंद्र रावत ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हर की पैड़ी पहुंच कर मां गंगा की पूजा की और आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए पहुंचे।
वीरेंद्र रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ती है। लेकिन, यहां पर चेहरा जनता का है और जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि बदलाव होकर रहेगा। जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि हरिद्वार की सीट पर बड़ी जीत होगी। वहीं, वीरेंद्र रावत की पत्नी दिव्या का मानना है कि वीरेंद्र कांग्रेस के लिए लकी चार्म साबित होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पांचों सीट जीतेगी।
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने बताया कि उन्होंने आज सवेरे गंगा माई की पूजा की। मां गंगा का आशीर्वाद लेकर नामांकन किया। उन्होंने कहा कि वैसे तो वह हमेशा मेहनत करने वाले स्टूडेंट रहे हैं और पूरे साल भर मेहनत की है। लगातार 2009 से जनता के बीच में हूं और उसका प्रतिफल अब मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुद्दे तो बहुत हैं। बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है। इसके अलावा महंगाई और महिलाओं की सुरक्षा भी बहुत बड़ा मुद्दा है। ऐसे कई बड़े मुद्दे हैं। रावत ने कहा कि इस तरीके के कई मुद्दे लेकर जनता के बीच में जाएंगे और आज जनता में हर व्यक्ति के चेहरे पर एक ही आवाज है कांग्रेस।
वीरेंद्र रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत जी बड़े नेता हैं। लेकिन, उन्होंने हरिद्वार के लिए कुछ नहीं किया। अगर कुछ किया होता तो अपनी उपलब्धि बताते। उन्होंने कहा कि वह अगर हरीश रावत जी की उपलब्धि गिनाने के लिए बैठ जाएं तो सवेरे से शाम हो जाएगी। हरीश रावत जी की कर्मभूमि हरिद्वार रही है। वंशवाद के लग रहे आरोप को लेकर वीरेंद्र रावत का कहना है कि वंशवाद भाजपा करे तो कुछ नहीं। उनसे पूछिए राजनाथ सिंह के पंकज सिंह कौन हैं? बीसीसीआई का जो अध्यक्ष है वह कौन है? उन्होंने कहा कि वह पिछले 25 वर्षों से जनता के बीच में वह कार्यकर्ता के रूप में हैं। कांग्रेस ने उन्हें कार्यकर्ता के रूप में देखा।