Loksabha Election 2024 : हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने पूजा-अर्चना कर अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर रुड़की के बीएसएम डिग्री कॉलेज में मतदान किया। वीरेंद्र रावत ने सभी लोगों से वोट डालने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र में बहुत बड़ा पर्व है। मतदान न सिर्फ हमारा अधिकार है बल्कि कर्तव्य भी है और सभी को वोट डालना चाहिए।
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने लोगों से अपील की कि सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए और अपनी इच्छा अनुसार अपना नेता चुनें। उन्होंने कहा कि आज बदलाव की बयार है और पूरे देश में बदलाव की बयार बह रही है। कहा कि इस बदलाव के नायक राहुल गांधी हैं। उन्होंने कहा कि दस साल के डबल इंजन के शासन से आज लोग त्रस्त हो चुके हैं। आज बेरोजगारी, महंगाई और प्रदेश में पूरी तरह कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भी प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए।
हरिद्वार में आखिरी बार 2009 में कांग्रेस को मिली थी जीत
बता दें कि उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीटें हैं। इन सभी पर बीजेपी का कब्जा है। इस बार हरिद्वार से बीजेपी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, जबकि कांग्रेस ने वीरेंद्र रावत को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां कांग्रेस को आखिरी बार 2009 में हरीश रावत ने जीत दिलाई थी।