Loksabha Election 2024 : हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रकाश जोशी और अन्य नेताओं ने बैठक की। इसमें कई विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान चुनाव में भाजपा को रोकने और प्रत्याशी का माहौल बनाने को लेकर व्यापक रणनीति पर चर्चा हुई।
मीडिया से बात करते हुए प्रकाश जोशी ने कहा कि उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का कार्यकाल संसद का रहा है, उससे लोग बेहद खफा हैं। लिहाजा, उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा। वहीं, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। नानकमत्ता के डेरा प्रमुख की हत्या के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था किस तरह लचर है।
ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी
चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड में स्थित डुमल गांव के ग्रामीण बीते 17 सालों से सड़क की मांग को लेकर समय-समय पर आंदोलन कर रहे हैं। इसके चलते इस वर्ष भी जनवरी में ग्रामीणों ने आंदोलन किया। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा वर्ष 2022 में उत्तराखंड के अंतिम गांव में स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचकर गांव में चौपाल लगाई थी और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी थीं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि लोकसभा चुनाव से पूर्व गांव में सड़क कटिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके बावजूद अभी भी सड़क कटिंग का कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसके चलते ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।