Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड में चुनाव पहले चरण में है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां तेजी से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुट गई हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने श्रीनगर पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ स्वीत पुल से लेकर गोला बाजार तक रैली निकाली। इस दौरान उन्हें जनता का अपार जन समर्थन मिला।
कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने गोला बाजार में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह गढ़वाल संसदीय सीट से जिन-जिन स्थानों पर भ्रमण कर रहे हैं, वहां जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। लोग चाहते हैं कि जमीन से जुड़ा व्यक्ति संसद तक पहुंचे और उनके मुद्दों को प्रमुखता से रखे। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अंकिता हत्याकांड पर बोलने से डरते हैं। साथ ही पहाड़ के नौजवानों को 4 साल में अग्निवीर बनाकर 22 साल में घर भेजने की बात कर रहे हैं।
गणेश गोदियाल सतपुली शराब मामले में चुनाव आयोग के नोटिस पर बोले कि उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की थी। अब चुनाव आयोग ने उन्हें ही नोटिस भेज दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उस समय आबकारी विभाग ने बॉटलिंग प्लांट के रजिस्टर के सम्बंध में जानकारी नहीं दी थी। हो सकता है बाद में उस रजिस्टर में हेर-फेर कर उसमें बदलाव कर चीजों को सही किया गया हो।