Loksabha Election 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है। चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को है। उत्तराखंड में चुनाव भी पहले चरण में ही है। ऐसे में जीत के लिए सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं। वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी बीजेपी के मिशन को पूरा करने के लिए लगे हुए हैं। इसीलिए, वह पीएम मोदी की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं और जनता के साथ संवाद कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा चौराहे पर अपना काफिला रुकवाकर स्थानीय जनता से संवाद किया। उन्होंने जनता के साथ चाट के ठेले पर गोल गप्पे खाते हुए स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ राष्ट्रीय परिवेश पर भी बात की।
निर्दलीय विधायक ने किया नामांकन
वहीं, खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश ने आज हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। रुड़की से रोड़ शो के साथ उमेश कुमार नामांकन के लिए रोशनाबाद मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उमेश कुमार ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि दोनों पार्टियां हरिद्वार के साथ भेदभाव करती चली आ रही हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता प्रवासी पक्षियों की तरह दिल्ली से उड़कर चुनाव में आते हैं और चुनाव जीतकर हरिद्वार की तरफ झांकते भी नहीं। इतना ही नहीं उमेश कुमार ने हरीश रावत, रमेश पोखरियाल निशंक और त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी प्रवासी पक्षी बताया। उन्होंने दावा किया कि किसानों की उपेक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर वह चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत दर्ज करेंगे।