Loksabha Election 2024 : उतराखंड में लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूपी की बागडोर संभाल ली है। यूपी में कमल खिलाने के लिए सीएम धामी सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। वे लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के नामांकन में पहुंचे थे। सीएम धामी ने कहा कि इससे पहले 2104 और 2019 में भी वे राजनाथ सिंह के नामांकन में आए थे। इसके बाद सीएम धामी ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से संवाद किया। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की। वहीं, समाजवादी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि पहले यूपी की गिनती बीमारू राज्य के रूप में होती थी। लेकिन, अब इसकी गिनती अच्छे राज्यों में होती है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले यहां गुंडे और माफिया का राज्य था। लेकिन, कानून व्यवस्था को लेकर आज देश भर में उत्तर प्रदेश का उदाहरण दिया जाता है। सीएम धामी ने कहा कि भाजपा का जो संकल्प पत्र है, उसमें यूसीसी को पूरे देश में लागू करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिसने यूसीसी लागू किया है। कहा कि देश में एक चुनाव की बात हो रही है।
सीएम धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपने परिवार से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई भ्रष्टाचारी दल है, तुष्टीकरण दल है। उन्होंने कहा कि जब इन दलों के सारे हथकंड़े फेल हो गए हैं तो ये अब जनता को भ्रमित कर रहे हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज का लखनऊ काफी बदला हुआ है। उन्होंने कहा कि आज कुछ ही मिनटों में हम गोमतीनगर पहुंच जाते हैं। इससे पहले गोमतीनगर जाना टेढ़ी खीर हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि लखनऊ के साथ-साथ पूरा उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर बढ़ा है। कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार हो गया। वहीं, काशी कॉरिडोर भी बनकर तैयार हो गया है। सीएम धामी ने कहा कि यूपी में इन्वेस्टमेंट का एक बूम यहां आया है। यह बूम इन्वेस्टमेंट समिट के जरिए आया।