Loksabha Election 2024 : मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने मंगलवार को आईटीआई भवन नई टिहरी में आगंतुक लॉगबुक और स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी व उनके डिस्प्ले चेक किए। उन्होंने सीसीटीवी डिस्प्ले कक्ष में तैनात अधिकारियों को सर्तकता से सभी डिस्प्ले पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्रवार बने स्ट्रांग रूम, सम्पूर्ण मतगणना परिसर और मतगणना केंद्रों का जायजा लिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम में 24 घंटे तिहरी सुरक्षा के बंदोबस्त, निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी करने वाले व्यक्तियों के लिए बनाई गई लॉग बुक, आगंतुकों की सभी यात्राओं की वीडियो रिकॉर्डिंग, अग्निशामक यंत्रों की व्यवस्था आदि को देखा।
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित की जा रही है। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। परिसर में विद्युत सुरक्षा के संबंध में यूपीसीएल से प्रमाणपत्र प्राप्त किया गया है।
टिहरी में टीएचडी गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि मतगणना कार्य को सही से सम्पन्न कराने के लिए आयोग के मानक के अनुरूप पर्याप्त संख्या में मतगणना सुपरवाइजर, गणना सहायक की नियुक्ति, प्रशिक्षण आदि समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करवा लें। मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक भी आयोजित करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान से संबंधित फीड बैक लेते हुए सभी अधिकारी व कर्मचारियों को शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर बधाई दी। जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने बताया कि जनपद में मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्रवार 14-14 टेबल लगाई जाएंगी।