Loksabha Election 2024 : मसूरी में टिहरी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नीम चंद्र छुरियाल और प्रदेश सचिव संजय खत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर देखने को मिलेगी। संजय खत्री ने कहा कि टिहरी लोकसभा सीट से नीम चंद्र छुरियाल ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि पांचों लोकसभा सीट पर इस बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में विकास की गति काफी धीमी है। यहां पर स्वास्थ्य, सड़क, बिजली आदि मूलभूत सुविधाएं अभी कई गांवों में उपलब्ध नहीं हैं।
बसपा प्रत्याशी नीम चंद्र छुरियाल ने कहा कि लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। पहाड़ों में एक भी ब्लड बैंक या इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है, जिस वजह से लगातार पहाड़ों से पलायन हो रहा है। उन्होंने कहा कि न तो कांग्रेस ने और न ही भारतीय जनता पार्टी ने इस ओर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। एक सांपनाथ और दूसरा नागनाथ है। कहा कि दोनों ही पार्टी ने देश को लूटने का काम किया है।
बसपा प्रत्याशी नीम चंद्र छुरियाल ने कहा कि उत्तराखंड जब उत्तर प्रदेश का भाग था और उस समय की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा उत्तराखंड क्षेत्र में नए 4 जिले बनाए गए थे और 9 तहसीलों का निर्माण कराया गया था। उन्होंने कहा कि मायावती के कार्यकाल में उत्तराखंड के क्षेत्र का विकास हुआ था। कहा कि एक बार फिर से लोग मायावती द्वारा किए गए विकास को देखना चाहते हैं। इसलिए, इस बार बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में दमखम के साथ चुनाव लड़ने जा रही है। इस बार जनता बसपा के साथ है। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ समय में मायावती की उत्तराखंड में एक विशाल रैली आयोजित होगी। इसमें 5 लोकसभा सीट के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव में बसपा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।