Loksabha Election 2024 : पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने इसे मुद्दा बनाते हुए इसे भाजपा की शराब बताया था। इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल से इस शराब का बीजेपी की शराब होने का प्रमाण मांगा था। वहीं, अब मामला निर्वाचन आयोग के पास पहुंच गया है। निर्वाचन आयोग की इस मामले को लेकर गंभीर है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि शराब को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं, इस मामले से जुड़े हर एक पहलू की जांच की जा रही है। इस शराब का राजनीतिक पार्टियों से कनेक्शन होने के सवाल पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाए गए आरोप की जांच हो रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी जानकारी साझा की है कि शनिवार को पौड़ी लोकसभा सीट से ही भाजपा प्रत्याशी ने फोन के माध्यम से निर्वाचन को इस मामले में अपनी सफाई दी है।
उन्होंने बताया की पौड़ी से भाजपा प्रत्याशी की तरफ से यह कहना है कि यह शराब काफी पहले से ही यहां पर रखी हुई है और उनके द्वारा बताए गए तथ्यों की भी जांच की जाएगी। हालांकि, आचार संहिता के चलते निर्वाचन ने इसे अपने कब्जे में लिया है। निर्वाचन अधिकारी का यह भी कहना है कि अभी इस मामले में जांच चल रही है और जांच में जो कुछ सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।