Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव आते ही स्थानीय मुद्दे भी गरमाने लगते हैं। नेता चुनावों के दौरान जनता से जो वादे करते हैं, जीतने के बाद सब भूल जाते हैं। पांच साल बाद फिर चुनाव आता है तो फिर जनता से सरकार बनने के बाद किए गए वादे पूरा करने की बात कहते हैं। लेकिन, पूरे नहीं होते हैं। उत्तराखंड में कई गांवों में लोगों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि हर बार सरकार बनने की बात कहकर नेता समस्या का समाधान करने की बात कहकर चले जाते हैं।
उत्तराखंड में बीते दो वर्षों से आपदा का दंश झेल रहे कर्णप्रयाग नगर पालिका के बहुगुणा नगर के आपदा पीड़ित लोगों के जख्मों पर सरकारें मरहम नहीं लगा पाई हैं। लिहाजा, आपदा पीड़ितों में सरकारों के खिलाफ रोष है। प्रभावित लोगों का कहना है कि जब सरकार को हमारी मदद ही नहीं करनी है तो वोट भी क्यों दें?
चार धाम यात्रा का मुख्य केंद्र कर्णप्रयाग नगर पालिका का बहगुणा नगर बीते दो वर्षों से जमीन में धंस जाने से यहां के 40 परिवार खतरे के साये में जीवन यापन कर रहे हैं। भवनों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भवनों पर लाल क्रॉस के निशान लगाकर उनको खाली करने के नोटिस चस्पा कर दिए हैं। ऐसे में आपदा पीड़ितों के आगे संकट पैदा हो गया है कि आखिर जाएं तो जाएं कहां। मौजूदा समय में चुनावी माहौल के बीच आपदा पीड़ितों का कहना है कि जिस सरकार ने हमारी वेदना नहीं सुनी, उसको बना कर आखिर क्या फायदा। आपदा पीड़ितों का कहना है कि हम वोट क्यों करें, जब कोई हमारी सुनता ही नहीं है।