Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड की अल्मोड़ा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा और कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा के बीच मुकाबला है। इस सीट से अजय टम्टा लगातार दो बार जीत चुके हैं। अगर इस बार अजय चुनाव जीतते हैं तो यह उनकी हैट्रिक होगी। 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पांचों सीटें जीती थीं।
उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों की सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। अजय टम्टा 2014 और 2019 में भी अल्मोड़ा सीट से चुनाव जीते थे। अजय ने 2014 और 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को हराया था। इससे पहले 2009 में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने बीजेपी के अजय टम्टा को हराया था।
अजय टम्टा का जन्म 16 जुलाई 1972 को हुआ था। उनकी पत्नी का नाम सोनम टम्टा है। अजय टम्टा के 2014 में सांसद बनने पर मोदी सरकार में कपड़ा राज्यमंत्री का मंत्रालय सौंपा गया था। इस समय भी अजय टम्टा केंद्रीय मंत्री हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अल्मोड़ा, टिबहरी गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपने तीनों प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था। इसमें टिहरी गढ़वाल से राज्यलक्ष्मी शाह, हरिद्वार से डॉ. रमेश पोखरियाल औऱ अल्मोड़ा से अजय टम्टा थे।
चौथी बार आमने-सामने हैं कांग्रेस और भाजपा के नेता
जब ये नेता पहली बार आमने-सामने थे, तब कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को जहां 200310 वोट मिले, वहीं बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा को 192987 वोट ही मिल पाए थे। इसमें अजय टम्टा को 7323 मतों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2014 में 16वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में मुकाबला फिर से कांग्रेस के प्रदीप टम्टा और भारतीय जनता पार्टी के अजय टम्टा के बीच हुआ, लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने जीत दर्ज कर पार्टी का परचम लहराया और पार्टी को जीत दिलाई। वहीं साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के दौरान बीजेपी के अजय टम्टा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को एक बार फिर पटखनी दी और इस सीट से संसद पहुंच गए।
पिछले चुनाव का परिणाम
अजय टम्टा, भाजपा, 444651 64.03 प्रतिशत
प्रदीप टम्टा, कांग्रेस, 211665 30.48 प्रतिशत
अल्मोड़ा सीट के अन्य प्रत्याशी
भाजपा से अजय टम्टा और कांग्रेस से प्रदीप टम्टा इस सीट से प्रत्याशी हैं। वहीं, अगर अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों की बात की जाए तो इस सीट पर बसपा से नारायण राम, पीपीआइ डेमोक्रेटिक से प्रमोद कुमार, उपपा से किरन आर्या, बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रसाद टम्टा और एक निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन प्रसाद भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।