Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान है। मतदान से ठीक पहले जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। मतदान में किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस फोर्स और प्रशासन की टीमों को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में 8 लाख 119 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 415657 पुरुष, 384446 महिलाएं और 16 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मतदान कराने के लिए जनपद में 1120 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। इसमें 110 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी गई हैं। इसके अलावा जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सखी बूथ बनाया गया है। पूरे जनपद में 201 वरनेबल और 103 क्रिटिकल बूथ बनाए गए हैं. इसके अलावा जनपद में निष्पक्ष मतदान कराने के लिए 3361 पुलिस के जवान, दो कंपनी पीएसी और सात कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है।
डीएम वंदना सिंह ने बताया कि मतदान के दिन अवसर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग पुराने और भ्रामक पोस्ट डालकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। इसको देखते हुए सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है. जो कोई भी व्यक्ति मतदान के दिन सोशल मीडिया पर भ्रामक फोटो और वीडियो पोस्ट करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में है और उनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है वह लोग आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और फोटोयुक्त सरकारी दस्तावेज पहचान पत्र के तौर पर दिखाकर मतदान कर सकते हैं।