Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड में पहले चरण के चुनाव में बुजुर्गों, दिव्यांगजनों से लेकर युवाओं तक ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उत्तरकाशी जिले के 97 साल के एक शख्स ने वोट डालकर लोगों के लिए मिसाल पेश की। वहीं, कई बूथों पर ऐसे दूल्हा-दुल्हन भी दिखे, जिनकी बारात या तो जा रही थी या फिर आ रही थी। ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आया है।
उत्तरकाशी जिले के मालना गांव में वयोवृद्ध मतदाता शेरदास ने लोकतंत्र के प्रति अगाध आस्था की अनूठी मिसाल पेश की। लोकतंत्र के महापर्व के प्रति असीम उत्साह से सराबोर शेरदास (97) डोली में बैठकर वोट देने पहुंचे। उनको देखकर गांव में उत्सव का माहौल बन गया। यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र के मालना गांव के शेरदास इन दिनों अपने बच्चों के साथ पास के ही ब्रह्मखाल कस्बे में रहते हैं। चलने-फिरने में परेशानी होने के बावजूद उन्होंने अपने गांव के मतदान केंद्र पर वोट देने की इच्छा जताई तो प्रशासन ने उन्हें गांव तक डोली से पहुंचाने का प्रबंध किया।
खुद जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी इस व्यवस्था को अंजाम तक पहुंचाने के लिए मालना गांव पहुंचे। मोटर मार्ग से शेरदास को डोली में बैठाकर गांव ले जाया गया। शेरदास पूरे रास्ते हंसते गाते लोकतंत्र के चुनावी पर्व का जश्न मनाते रहे। गांव में फूल-माला पहनाकर गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया।
ऋषिकेश में मतदान को लेकर एक दूल्हे में जबर्दस्त क्रेज दिखा। ढालवाला निवासी योगेश दुल्हन और बारात को लेकर सीधे मतदान केंद्र पहुंचे, जहां मतदान करने के बाद ही बारात और दुल्हन को गृह प्रवेश करवाया गया। योगेश की बारात 18 अप्रैल को उत्तरकाशी पहुंची थी। आज लोकसभा चुनाव के दिन बारात दुल्हन को लेकर ढालवाला वापस आ रही थी, लेकिन दूल्हे ने दुल्हन को लेकर घर जाने से पहले ढालवाला मतदान केंद्र पर बारात रुकवाई। दूल्हे योगेश ने पहले मतदान किया और उसके बाद दुल्हन का गृह प्रवेश करवाया।