Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड में पहले चरण 19 अप्रैल को चुनाव होना है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां कर ली हैं। वहीं, इस बार चुनाव में उत्तराखंड के 3.53 लाख वोटर अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। ये वो मतदाता हैं, जो अपने दिए गए पते पर नहीं मिले।
बता दें, निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के माध्यम से मतदान से पहले वोटरों तक वोटर स्लिप पहुंचाने की गई है। इसके तहत पिछले कई दिनों से बीएलओ राज्य के कई जिलों में घर-घर जाकर लोगों को वोटर स्लिप उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन, बीएलओ को काफी लोग घर पर नहीं मिले। बीएलओ एक नहीं कई बार वोटर स्लिप लेकर घर पहुंचे फिर भी मतदाता घर पर नहीं मिले।
ऐसा माना जा रहा है कि यह वह वोटर्स हैं, जिनके नाम वोटर स्लिप में तो हैं, लेकिन रोजगार या अन्य कारणों से शहरों से पलायन कर गए हैं या शहर आ नहीं पा रहे हैं। बता दें, उत्तराखंड में कुल 83 लाख के करीब वोटर्स हैं। उत्तराखंड की आबादी 1.17 करोड़ के करीब है।
जानिए किस जिले में नहीं मिल रहे कितने वोटर्स
पिथौड़ागढ़ 75,273
देहरादून 45,700
बागेश्वर 43,600
टिहरी 41,000
पौड़ी 37,451
अल्मोड़ा 36,090
हरिद्वार 32,441
चंपावत 22,660
रुद्रप्रयाग 4000
उधम सिंह नगर 15,073
कुल 3,53,288
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे ने कहा कि जो मतदाता घर पर नहीं मिले हैं, वह भी वोट डाल सकते हैं। इन वोटरों को लीगल दस्तावेज लेकर पोलिंग बूथ पर जाना होगा।