रुड़की के शिवाजी नगर में पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे। पूर्व सैनिकों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सभी पूर्व सैनिकों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने का एलान किया। कार्यक्रम में पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा सैनिकों का सम्मान किया है।
उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ घर तक पहुंचाने का कार्य तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा किया गया था। आज भारत विश्वगुरु बनने की कगार पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। कहा कि भारत सैन्य शक्ति के रूप में दुनिया के नंबर एक स्थान पर पहुंच गया है, जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार हरिद्वार लोकसभा सीट से 6 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की जाएगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत किया जाएगा।
वहीं, भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट का प्रचार तेज हो गया है। आज भाजपा प्रत्याशी ने किच्छा विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अजय भट्ट ने आज फुलसूंगा, नारायणपुर, गंगापुर, कनकपुर, आनंदपुर, राघवनगर सहित 6 से अधिक गांवों में चुनावी जनसभा कर भाजपा को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और उत्तराखंड की धामी सरकार जनता से जो वादे करती है, उन वादों को पूरा करने का काम करती है।