Badrinath By Election : चमोली जिले में बद्रीनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को दो उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिए। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला और निर्दलीय प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह राणा शामिल हैं। अब तक 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए हैं। नामांकन प्रक्रिया 21 जून तक चलेगी। अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र आरओ कार्यालय में जमा नहीं किया है।
प्रपत्र लेने वाले उम्मीदवारों के नाम
हिम्मत सिंह नेगी, सैनिक समाज पार्टी
दिलवर सिंह फर्स्वाण, आम आदमी पार्टी
सुनील हटवाल, निर्दलीय
राजेंद्र भंडारी, भाजपा
नवल खाली, निर्दलीय
लखपत सिंह बुटोला, कांग्रेस
देवेंद्र सिंह राणा, निर्दलीय
बता दें, उत्तराखंड में दो विधानसभा क्षेत्रों बद्रीनाथ और मंगलौर में उप चुनाव होना है। इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। दोनों सीटों पर अपनी जीत के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस ने बद्रीनाथ से लखपत बुटोला को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, मंगलौर सीट से काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने भी बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर है। बदरीनाथ से बीजेपी ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है।
2002 से तीन बार विधायक रहे काजी निजामुद्दीन
उत्तराखंड के गठन के बाद मंगलौर विधानसभा से 2002 से 2007 और 2007 से 2012 तक काजी निजामुद्दीन बसपा से विधायक रहे। उसके बाद काजी ने बसपा को छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। हाजी सरवत करीम अंसारी 2012 में बसपा से विधायक रहे। उसके बाद 2017 में कांग्रेस से काज़ी निजामुद्दीन विधायक रहे। उसके बाद 2022 में हाजी सरवत करीम अंसारी बसपा से ही विधायक बने।
- 2002- बसपा से काजी निजामुद्दीन
- 2007- बसपा से काजी निजामुद्दीन
- 2012- बसपा से हाजी सरवत करीम अंसारी
- 2017- कांग्रेस से काज़ी निजामुद्दीन
- 2022- बसपा से हाजी सरवत करीम अंसारी