Share Market: मार्क मोबियस शेयर मार्केट की दुनिया के दिग्गज कहे जाते हैं। मार्क ने बुधवार को भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव के शेयर मार्केट पर प्रभाव के बारे में बात की है। उनका कहना है कि अगर भाजपा और एनडीए की जोड़ी 400 से ज्यादा सीटें जीतने में सफल रहती है तो भारत की इकोनॉमी में सकारात्मक परिवर्तन होंगे। इससे सभी सेक्टर्स में बढ़ोतरी होगी। शेयर मार्केट पर भी इसका असर दिखेगा।
शेयर मार्केट में आएगी तेजी
शेयर मार्केट के विशेषज्ञ मार्क मोबियस के अनुसार, अगर एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलीं तो शेयर मार्केट में तेजी आएगी। उन्होंने कहा, वर्तमान में शेयर मार्केट में भी गिरावट का दौर जारी है। फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) चुनाव की अनिश्चितता के चलते भारतीय मार्केट से पैसा निकाल रहे हैं। इस महीने में अब तक 33,540 करोड़ रुपये भारतीय स्टॉक मार्केट से निकल चुके हैं। जब से भारत में चुनाव की शुरुआत हुई है तब से लेकर अब तक 6 अरब डॉलर भारतीय मार्केट से निकाले जा चुके हैं।
अनिश्चितता से निवेशकों को डर
मार्क मोबियस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि दुनिया का हर निवेशक अनिश्चितता से डरता है। वह कभी नहीं चाहते कि वह ऐसे मार्केट में निवेश करें जहां परिस्थितियां अनुकूल न हों। यही कारण है कि भारत में चुनाव की अनिश्चितता को देखते हुए एफआईआई इनवेस्टर्स भारत से पैसा निकाल रहे हैं। भारत में एनडीए को 400 सीटें मिलने से सरकार को मजबूत जनादेश मिलेगा, जिसके बाद यहां शेयर मार्केट में सुधार आएगा।
भारत के पास ग्लोबल पावर बनने का अवसर
मार्क के अनुसार, भारत के पास टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में ग्लोबल पावर बनने का यह एक अच्छा अवसर है। आगामी सरकार को चीन, ताइवान, अमेरिका और जापान से कंपनियों को देश में लाने के लिए प्रयास करना होगा। इसके लिए सरकार को अपनी वर्तमान नीतियों में कुछ सुधार करने होंगे। उसे अपनी नीतियों को कंपनियों के लिए सरल बनाना होगा। शेयर मार्केट विशेषज्ञ मार्क मोबियस का मानना है कि मोदी सरकार यह करने में सक्षम होगी।